सपने में बस मे सफर करना का मतलब |Sapne me bus me safar karna

हर व्यक्ति को अलग-अलग सपने आते हैं। किसी को बुरे सपने आते हैं तो किसी को अच्छे सपने आते हैं। इंसान अच्छे सपने देखकर तो खुश हो जाता है। लेकिन बुरे सपने देखकर डर जाता हैं। सपना उन लोगों को ज्यादा आते हैं जिनकी नींद हल्की होती है।जो लोग गहरी नींद में सोते हैं। उन्हें सपना कम आते हैं। सपना देखना और ना देखना किसी के वश में नहीं है। अगर कोई व्यक्ति सोचे कि मैं तो बस अच्छे ही सपने देखूंगा। बुरे सपने देखूंगा ही नहीं तो ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता। नींद मे मन जहाँ भी चलता है। उसे हम नींद के दौरान सपने मे देखते हैं। इस पोस्ट मे हम जानने वाले है कि सपने मे बस मे सफर करना कैसा होता है। 

सपने में बस मे सफर करना का मतलब |Sapne me bus me safar karna



प्रश्न :- सपने में बस में सफर करने का क्या मतलब होता है? 

उत्तर -   स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सफर करना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपकी अधूरी मनोकामना पूरी होने वाली है। इसलिए आपकी खुश होना चाहिए। 

 कई बार इंसान अपनी असली जिंदगी के व्यक्तित्व को छोड़कर सो जाता है और किसी काल्पनिक दुनिया में पहुंच जाता है। इसे स्वप्न लोक कहते हैं । 

स्वप्न शास्त्र की माने तो हर सपने को कोई ना कोई मतलब जरूर होता है। सपने हमें अपने भविष्य के बारे में कुछ संकेत देते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने शुभ और कुछ सपने अशुभ होते हैं। सपना शास्त्र में उन सभी सपनों के बारे बताया गया है। जैसे - आसमान में उड़ना, पहाड़ से गिरना जो ज्यादातर लोग देखते हैं। जानिए उन सपना का मतलब जो ज्यादातर देखे जाते हैं। सपने कई प्रकार के होते हैं। 

सपने हमारे जीवन में कभी खुशियों की लहर भर देते हैं तो कभी किसी आशंका से ग्रस्त होकर सोच में पड़ जाते हैं ।  सपन विशेषज्ञों के अनुसार नींद के समय आत्मा शरीर से दूर चली जाती है और ऐसे में जो देखती है या सुनती है उसे स्वप्न कहते हैं। 

सपने में बस में सफर करना का क्या मतलब है? 

स्वप्न विशेषज्ञों की माने तो सपने में बस में सफर करना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपकी अधूरी मनोकामना पूरी होने वाली है। इसलिए आपको खुश होना चाहिए। 


सपने में बस में सफर करना कैसा होता है? 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बस में सफर करना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपको आने वाले समय में आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होगी इसलिए आपको इस बात को लेकर खुश होना चाहिए। 




सपने में बस देखना sapne me bus drkhna

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बस देखने का संकेत है कि आने वाले दिनों में आप अपने परिवार के साथ यात्रा पर जाने वाले हैं। 

सपने में बस में बैठना sapne me bus me bethna

सपने में बस में बैठना, शास्त्र के अनुसार, इसका मतलब होता है कि आप भीड़ के साथ फिट होने की कोशिश कर रहे हैं। यह भी हो सकता है कि आप अपने जीवन को फिट करने की कोशिश में जी रहे हैं। आप जैसी स्थिति है उसी के साथ चलने की कोशिश करते हैं और आप ज्यादा बाहर खड़े होने की कोशिश नहीं करते हैं। सपने में बस देखने का यह भी एक मतलब होता है कि आने वाले समय में आप कोई वहां लेने की सोच सकते हैं। 

सपने में बस चलाना sapne me bus chalana

दोस्तों आप ऐसा कोई सपना देखते हैं। जिसमें आप बस चला रहे हैं। तो यह सपना आपके ऊपर किसी न किसी बड़ी जिम्मेदारी आने का संकेत देता है। सपने में बस को बेहतर ढंग से चला रहे हैं तो इसका संकेत होता है कि अब आप अपने काम को बेहतर ढंग से संभालने में सक्षम हो जाएंगे। अब आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। 

सपने में बस का एक्सीडेंट देखना sapne me bus ka aksident dekhna

दोस्तों ज्यादा आपको अपने सपने में बस का एक्सीडेंट होते हुए दिखाई देता है तो यह सपना आपके लिए अशोक संकेत की ओर इशारा करता है आने वाले दिनों में आपका किसी व्यक्ति के साथ कोई मतभेद होने के कारण झगड़ा होने वाला है। ऐसे समय में आपको अपने मित्रों और रिश्तेदारों से सावधान हो जाना चाहिए। और कोई बात करने से पहले उसे बात की जड़ को समझने की कोशिश करें तभी उसे बात के ऊपर बोलने को तैयार रहे। 

सपने में सफर करना sapne mein safar karna

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सफर करना इस बात की और इशारा करता है कि अब आप आजादी की तलाश कर रहे हैं। और आप किसी रिश्ते से ऊब चुके हैं उसे बाहर आना चाहते हैं। 

sapne mein bus chalana सपने में बस चलाना

अगर आप देखते हैं कि बस में बैठे हैं और आप जहां जाना चाहते थे वहां पहुंच गए हैं। तो समझ लेना जिस काम में आप लगे हुए हैं वह काम आपका बहुत ही जल्दी पूरा होगा। अगर आप किसी काम को करना चाहते थे वह काम पूरा नहीं हो पा रहा है  तो आपका वह काम पूरा हो जाएगा। आप रोजगार से परेशान हैं क्योंकि अक्सर लोग बस को चलते हुए देखते हैं बस में बैठते हुए देखते हैं कब देखते हैं जब देखते हैं उनको नौकरी की जरूरत होती है या जॉब की जरूरत होती है या फिर स्टूडेंट होते हैं उनके पेपर या एग्जाम आने वाले होते हैं अक्सर इस तरह के लोग इस प्रकार के सपने देखते हैं। अगर आप सपने में बस चल रहे हैं और बस आप तेजी के साथ चल रहे हैं और जितनी अच्छी चल रही है। और आप बस को जहां पर ले जाना चाहते हैं और वहां पर पहुंच जाते हैं। तो आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत है जो काम आप जो जो काम आप चाहोगे या आपके दिल की जो भी तमन्ना होगी वह आपकी पूरी होंगी। 

(Onlygyan  जो भी जानकारी दी गई है वह सभी ग्रंथो, कथाओ, मान्यताओं और सूचनाओं के आधारित दी गई है। किसी भी जानकारी का प्रयोग करने से पहले अपने ज्योतिष की सलाह अवश्य ले। onlygyan इसकी पुष्टि नहीं करता। धन्यवाद)