सपने में अंक देखना | sapne me ank/sankhya dekhna

अंक

किसी अंक (संख्या) या अंको को देखना शुभ है। यह अक उन तिथियों के सूचक होते हैं, जिनमे कि काम बनने या यश मिलने की संभावना रहती है अथवा लॉटरी आदि के लकी नंबर हो सकते है। काले रंग में दिखलायी पड़ने वाले अंक अशुभ होते है और तब तदनुसार सावधानी बरतना आवश्यक है।

सपने में किसी के अंग लगना या लगाना | sapne me kisi ke ang lagna ya lagana

अंग

किसी के अंग लगना या लगाना, यदि वह स्त्री है, तो काम सुख प्राप्त होता है। यदि पुरुष है, तो शत्रु पक्ष से 'आक्रमण' की संभावना की सूचना है।

सपने में किसी भी मनुष्य अथवा जीव के कटे बिखरे अंग दिखलाई पड़ने का मतलब

अंगच्छेद

किसी भी मनुष्य अथवा जीव के कटे बिखरे अंग दिखलाई पड़ने का अर्थ उत्तम स्वास्थ्य की सूचना है। कोई निकट संबंधो जो साथ रह रहा है, यदि बीमार है, उसके स्वस्थ होने की सूचना है (अपवाद गौ के कटे अगों को देखना संकट की सूचना है।)

सपने में टूटाफूटा, न समझ में आने वाली वस्तुओं का समूह देखना

अंगड -खंगड

अथवा कबाड, टूटाफूटा, न समझ में आने वाली वस्तुओं का समूह देखना अनायाश धनलाभ या किसी पुरस्कार मिलने की पूर्वसूचना है।

सपने में अंग दान करना | sapne mai angdaan karna

अंगदान

अपने शरीर का कोई अंग काटकर देने का स्वपन उज्ज्वल भविष्य और प्रत्येक कार्य में सफलता का सूचक अथवा किसी प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने का पूर्व संकेत है।

सपने में बॉडीगार्ड देखना |sapne me baudygard dekhna

अंगरक्षक

अपने साथ बॉडीगार्ड (अंगरक्षक) को देखना चोट लगने या दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना है। दूसरों के साथ अंगरक्षक, अंगरक्षकों को देखना किसी प्रिय मित्र या रिश्तेदार पर संकट का सूचक है।

सपने मे अंगरखा का मतलब| sapne me angrkha ka matlab

अंगरखा

स्वप्न में अंगरखा पहिने हुए पाना कार्य में विलम्ब की सूचना है। किसी महिला को इस वेश में देखना स्वास्थ्य के गिरावट की सूचना है।


सपने में अंग्रेज देखने का मतलब | sapne me angrej dekhne ka matlab

अंग्रेज

अंग्रेज को देखना ज्वर आने की सूचना है। कंपकंपी देकर आने वाला बुखार संभावित है।


सपने में अंगार देखने का मतलब |sapne me angar dekhne ka matlab

अंगार

अंगारों को धधकते देखना शत्रु पर विजय की सूचना है। अंगारों पर चलना या लोटना शरीर व्याधि का सूचक है। अंगारों को खाना भारी आर्थिक हानि की पूर्व सूचना है। (अपवाद-होलिका दहन देखना शुभ है। अच्छे समय की पूर्व सूचना है।)


सपने में अंगिया देखने का मतलब | sapne me angiya dekhne ka matlab

अंगिया

किसी स्त्री को अंगिया (ब्रेसरी) पहिने देखना, उसे छूना, खिसकाना मूत्र रोग होने की सूचना है।


अंगीठी

देखिए 'अंगार' ।

सपने में अंगुली देखने का मतलब | sapne me anguli dekhne ka matlab

अंगुली

अंगुली मुंह में देना या काटना परिवार में कलह का

संकेत है।.


सपने में अंगूठा देखने का मतलब |sapne me angutha dekhne ka matlab

अंगूठा

अगूठा चूसना या अंगूठे से जमीन खुरचना अचल सम्पत्ति में होने वाले विवाद की पूर्व सूचना है।

सपने में अंगूठी देखने का मतलब | sapne me anguthi dekhne ka matlab

अंगूठी

अंगूठी पहिनना या पहिनाना पत्नी या प्रेमिका से तनाव होने की सूचना है।


सपने में अंगूर देखने का मतलब | sapne me angur dekhne ka matlab

अंगूर

अंगूर खाना, अंगूर के गुच्छे देखना काफी समय तक स्वस्थ रहने की सूचना है।

सपने में अंगौछा देखने का मतलब | sapne me angauchha dekhne ka matlab

अंगौछा

अंगौछा कंधे पर रखना या पहिने देखना किसी की शवयात्रा में जाने की पूर्व सूचना है। (अपवादऍअंगौछा पहिने स्नान करना या देह पोंछना अनायास लाभ या बिगड़ा काम बन जाने की सूचना है।)


सपने में काजल या अंजन लगाना | sapne me kajal/anjan lagana

अंजन 

आँखों में अंजन या काजल लगाना नेत्र रोग होने की सूचना है।


सपने में किसी के शरीर के अंजर पंजर देखना | sapne me kisi sarir ke hisse / tuti phooti mashin dekhna

अंजर पंजर

किसी के शरीर के अंजर पंजर ( शरीर के कई अंग ) देखना या टूटी फूटी मशीन का दिखलायी पड़ा कार्य में सफलता की सूचना है।


सपने मे अपने को पीठ के बल पड़े देखना | sapne me apne ko peeth ke bal pade dekhna

अंटाचित

अपने को पीठ के बल पड़े देखना शत्रु से परास्त होने का संकेत है।


सपने मे अंडकोश देखना | sapne me andkosh dekhna

अंडकोश

अपने या किसी और के अंडकोश देखना अनायास यात्रा का संयोग आ पड़ने का संकेत है।

सपने मे अंडा के मतलब | sapne me anda ke matlab

अंडा

देखना, खाना, पकाना घर में नये शिशु की संभावना प्रबल करता है।


सपने मे आंत/अंतड़ी देखना | sapne me ant/ antadi dekhna

अंतड़ी

मनुष्य या किसी भी जीव की अंतड़ी देखना क्लेश की सूचना है। कुछ न कुछ क्लेश अवश्य होगा ।


सपने मे डोम, चमार, शूद्र को देखना| sapne me dom, chamar, shudra ko dekhna

अत्यंज

डोम, चमार, शूद्र को देखना सफलता की सूचना है।


सपने मे किसी की अंत्येष्टि, क्रिया ऍकर्म देखना

अंत्येष्टि

किसी की अंत्येष्टि, क्रिया ऍकर्म देखना, उसमें भाग लेना परिवार में अनायास शुभ मांगलिक कार्य योग का सूचक है।


अपने को स्वप्न में अंधकार से घिरे देखना | sapne me apne ko andhkar me dekhna

अंधकार

अपने को स्वप्न में अंधकार से घिरे पाना सुख सौभाग्य पूर्ण समय आने की सूचना है।


सपने मे अंधा के मतलब | sapne me andha ke matlab

अंधा

स्वयं को अंधा देखना, किसी अंधे को देखना संकट से उद्धार की सूचना है, पर किसी अंधे को सहारा देते देखना किसी भावी संकट का संकेत है।


सपने मे अकाल देखना | sapne me akal dekhna

अकाल

का देखना घर में धन धान्य आने का संकेत है।


सपने में चमकदार पत्थर देखना | sapne me chamakdaar patthar dekhna

अकीक

(कई रंगों में पाया जाने वाला चमकदार पत्थर) देखने पर शरीर पीड़ा का कष्टदायी योग बनता है।


सपने में अपने को अकेले ही घूमते देखना| sapne me apne ko akele ghumte dekhna 

अकेला

अपने को अकेले ही घूमते देखने पर अनायास यात्रा का योग बनता है। हड़बड़ाहट में अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है।


अक्षत

पीले अक्षत देखना, अक्षत की रोली लगाना शुभ सफलता एवं विजय की सूचना है।


अक्स

देखिए 'परछाई, प्रतिबिम्ब' ।


अखबार

अखबार पढ़ना, खरीदना, बेचना, देखना गृहकलह का संकेत है।


अखरोट

खाना, देखना रोग होने की पूर्व सूचना है।


अखाड़ा

देखना, अखाड़े में उतरना शत्रु से हानि होने की सूचना है।


अगरबत्ती

जलाना, जलती देखना दुर्घटनाग्रस्त होने का संकेत है। बिना जली अगरबत्ती देखना परिवार में धार्मिक-अनुष्ठान का सूचक है।


अग्नि

देखिए 'अंगीठी'।


अघोरी

या तांत्रिक को देखना शुभ लक्षण है। बनता काम बिगड़ने से रुक जाता है।


अचल संपत्ति

देखिए घर-द्वार, जमीन-जायदाद ।


अचार

किसी भी प्रकार के अचार बनाना, देखना, खाना उदर पीड़ा होने की पूर्व सूचना है।


अचेत

देखिए 'बेहोशी' ।


अजगर

को किसी भी रूप में देखना प्रतियोगिता में विजय, पदोन्नति और विदेश प्रवास का योग बनता है।


अजनबी

किसी अजनबी को देखना अथवा उससे बातें करना किसी अनिष्ट की पूर्व सूचना है।


अजवायन

खाना, देखना, महक का अनुभव करना बीमारी से छुटकारा पाने का संकेत है।


अनजान

देखिए 'अजनबी'


अजायबघर

आश्चर्यजनक वस्तुओं का संग्रह देखना निश्चित रूप से धनलाभ और विदेश यात्रा होने का संकेत है। केवल मूर्तियों का संग्रह देखना परिवार में शीघ्र ही किसी मांगलिक कार्य के आयोजन का संकेत है।


अजीब

कोई अजीब वस्तु (जो पहिचान में न आ सके) देखना परिवार में किसी अतिथि या परिजन के हठात् आगमन का सूचक है।


अटक

किसी वस्तु, स्थान, पेड़, झाड़ी इत्यादि में अटक या फंस जाना, संकट से छुटकारे का स्पष्ट संकेत है।



अटका

किसी और को उपरोक्त दशा में देखने का अर्थ है। शत्रु का भारी पड़ना, शत्रु द्वारा मात खाना और हानि उठाना ।


अट्टहास

बहुत जोर से खिलखिलाकर हंसना या किसी और को इस रूप में देखना स्वयं का या किसी परिजन का गंभीर रूप में यकायक अस्वस्थ हो जाने का संकेत है।


अट्टालिका

ऊंची ऊंची अट्टालिकाएं देखने पर चोट लगने की सूचना है। हाथ, पैर या सिर में चोट अवश्य लग सकती है।


अधोवायु

का निकलना या निकालते देखना अनायास धन प्राप्ति का पूर्व संकेत है।


अध्यक्ष

स्वयं को किसी सभा सोसायटी या क्लब का अध्यक्ष देखने का अर्थ है, मान हानि और अपयश या कोई अनुचित लांच्छन लगने का संकेत है।


अध्ययन

किसी विषय का अध्ययन करते देखना, परीक्षा, प्रतियोगिता में असफलता प्राप्त करने का संकेत है।


अध्यापक

अध्यापक रूप में स्वयं को देखना या अन्य को देखना, पदोन्नति अथवा सफलता का द्योतक है।


अध्यापिका

देखिए 'अध्यापक' ।



अनजान

देखिए 'अजनबी' ।


अनादर

देखिए 'अपमानित' ।


अनार

का फल देखना शुभ है। जिस प्रातः दिखलायी दे, वह दिन शुभ होता है।


अनुबंध

किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर करना, देखना या पढ़ना किसी षड़यंत्र में फंस जाने का पूर्व संकेत है।


अपमानित

अपमानित होते देखना, किसी और का अपमान देखना, यश, सम्मान प्राप्त होने का संकेत है।


अपराधी

स्वयं को अपराधी रूप में देखना या अन्य को, यश सम्मान मिलने की सूचना है।


अपहरण

अपना या किसी अन्य का अपहरण देखना दीर्घायु होने का संकेत है।


अभ्रक

अभ्रक की पत्तियों का गिरना, उड़ना देखना या उनसे अपने को घिरा पाना किसी से संकटग्रस्त होने की संभावना है। परिवार के किसी सदस्य पर संकट आ सकता है। अभ्रक की बिंदी माथे पर लगाए किसी महिला को देखना घर में लक्ष्मी के आगमन का संकेत है।


अभक्ष्य

किसी अभक्ष्य वस्तु को देखना, उससे घृणा उत्पन्न होना, भविष्य में अच्छे सुख और स्वास्थ्य का संकेत है।


अभिनय

स्वप्न में अभिनय देखना, करना, नाटक या फिल्म में, सांघातिक चोट लगने की पूर्व सूचना है।


अभिमान

स्वप्न में अभिमान करना, अपमान होने की सूचना है। किसी और का अभिमान देखना शत्रु पर विजय प्राप्त करना है। 


अमरबेल

स्वप्न में अमरबेल बिरले ही दिखलायी पड़ती देखने वाला निश्चित रूप से शतायु होता है तथा अंतिम क्षण तक वह स्वस्थ बना रहता है।


अमराई

आम के बाग में घूमना अनायास धन लाभ का योग बनता है। अमराई में झूला देखना, झूलना या महिलाओं का झूलना देखना, बनता काम बिगड़ जाने की सूचना है।


अमलतास

के पीले फूल देखना, पीलिया रोग या श्वेतकुष्ठ होने

का लक्षण है।


अमावस्या

देखना, अच्छे शुभ दिनों का सूचक है।


अमृतवान

भरा या खाली देखना धनहानि की सूचना है।


अरण्य

देखिए 'जंगल'।


अरअराना

सपने में अर अरअराकर गिरना कार्य में सफलता और प्रशंसा की सूचना है।


अरबी

कच्ची, पकी, खाना, देखना सर्दी जुकाम का रोग होने की निश्चित सूचना है।


अरहर

दाल, फसल, कच्ची, पकी, फसल के रूप में देखना शुभ कहीं से शुभ समाचार की सूचना है।


अरगला

देखिए 'सिटकनी, चटखनी' ।


अरअराना

सपने में अर अरअराकर गिरना कार्य में सफलता और प्रशंसा की सूचना है।



अर्ध

अर्घ्य देखना, देते देखना सुखद भविष्य का आगमन है।


अर्चना

देखिए 'पूजा' ।


अर्थी

देखिए 'शवयात्रा' ।


अर्धचन्द्र

स्वप्न में आधा चाँद देखना परिवार में सुख की वृद्धि है।


अर्धांगी

देखिए 'पत्नी' ।


अलंकार

देखिए 'आभूषण' ।


अलबम

अलबम में प्रसन्नता सूचक या दुःखद चित्र देखना

बनता काम बिगड़ जाने का संकेत है।


अलमारी

बंद अलमारी धन प्राप्ति, खुली अलमारी धनहानि, खाली खुली अलमारी जिसमें कुछ भी न हो, घर परिवार में चोरी होने की संभावना है।


अलाव

देखिए 'अंगार, अंगीठी' ।


अलिन्द

देखिए 'भंवरा' ।


अवधूत

अघोरी या अवधूत को देखना, उससे बातें करना जीवन में सफलता पाने की सूचना है।


अशक्त

देखिए 'कमजोर'


अशोक

वृक्ष या उसकी पत्तियां देखना अत्यन्त शुभ है। ऐसा स्वप्न देखने वाला फिर कभी दुख नहीं पाता है।


अश्व

देखिए 'घोड़ा' ।


असुर

देखिए 'राक्षस' ।


अख

देखिए 'शत्र' ।


अस्थि

देखिए 'हड्डियां '।


आँख

लाल पीली आँखे देखना शुभ, चंचल मदभरी अशुभ और खुशीभरी बीमारी की सूचक हैं। आंखों के नीचे काले या स्याह गड्डों का देखना व्यापार में लाभ पदोन्नति की सूचना है।


आंचल

किसी स्त्री का लहराता आंचले, प्रतियोगिता या - चुनाव आदि में सफलता की भविष्यवाणी है। आंचल में मुंह छिपाये देखना यश सम्मान मिलना और सिर पर आंचल रखना विवाह संबंध का बनना, काम-सुख का मिलना है। किसी चीज को आंचल से पोंछते देखना अशुभ है।


आंजन

देखिए 'काजल'।


आंतें

किसी भी जीव की आंते देखना भयानक दुर्घटना में पड़ने की सूचना है। कृपया पूरी सावधानी बरतें।


आंधर

अंधे को देखना नयी योजनाओं का बनना और सफल होना है। खुद को अंधा देखना धन ऐश्वर्य प्रचुर मात्रा में आने का संकेत है। 


आंधी

चलती देखना, खुद को फंसे पाना सभी प्रकार के दुःख या संकट से छुटकारा पाना है।


आंवला

देखना या खाना उदर रोग होने की पूर्व सूचना है।


आंसू

टपकाना या टपकते बहते देखना घर में अनायास व्यक्तिगत या धार्मिक उत्सव के आयोजन की सूचना है।


आईना

देखिए 'दर्पण' ।


आकाश

खाली आकाश देखना अशुभ, उड़ते हुए देखना। चोट, लगने की संभावना और आकाश में तारे या अन्य कोई वस्तु उड़ती या स्थिर देखना परिवार में किसी अतिथि या परिजन के आने की सूचना है। आकाशवाणी का स्वप्न में सुनना एक दुर्लभ स्वप्न है। फिर भी यदि ऐसा कोई देखता है, तो वह वाणी जो कहती है सर्वथा सत्य होता है। अस्पष्ट आकाशवाणी परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु की सूचना है।


 आकृतिक

देखिए 'चेहरा' ।


आक्रमण

देखिए 'हमला' ।


आग

देखिए 'अग्नि, अंगीठी' ।


आचार्य

देखिए 'गुरु' ।


आत्महत्या

आत्महत्या करना अथवा किसी को आत्महत्या करते देखना दीर्घायु होने का लक्षण है।


आफताब

देखिए 'सूर्य' ।


आम

आम खाना, आम चूसना या काटना, किसी और दशा में 'आम देखना सुखद है। कार्य बनने, कार्य सफलता का संकेत है।


आमिष

आमिष भोजन करना, करते देखना या ऐसे ही देखना शरीर में चोट लगने और खून बहने की पूर्व सूचना है।


आरसी

देखिए 'दर्पण' ।


आरी (आरा)

आरी चलते देखना, लकड़ी कटते देखना आरी से या निष्क्रिय आरी देखना दुखों के कट जाने, समाप्त हो जाने का लक्षण है।


आर्तनाद

देखिए 'कराहना' ।


आर्द्र

देखिए 'गीला'।


आलपीन

आलपीन देखना, कागज में लगी, लगाना या बिखरी हो तो फोड़ा फुंसी अवश्य होगा। आलपीन का चुभोना, चुभना गंभीर रूप से बीमार पड़ने का 'हैजा' ग्रस्त होने का पूर्व संकेत है।


आलिंगन

पुरुष होकर पुरुष से आलिंगन करना या पुरुष-पुरुष का आलिंगन देखना शत्रु विजय की सूचना है। स्त्री से आलिंगन करना या स्त्री पुरुष को इस रूप में देखना धन लाभ का लक्षण है। स्त्री होकर स्त्री स्त्री का आलिंगन देखना, बीमार पड़ने की सूचना है, किसी स्त्री से आलिंगन करना अपयश लगने की सूचना है। स्त्री पुरुष को इस रूप में देखना धन हानि का संकेत


आलू

किसी भी प्रकार से, किसी भी रूप में आलू का देखना किसी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण असमंजस की दशा का सामना करना पड़ सकता है।


आलूबुखारा

पेड़ या फल देखना यात्रा का अचानक संयोग बनता है। 


आलोक

देखिए 'प्रकाश' ।


आल्हा

बांचना या सुनना घर में सुख शांति के आगमन की

सूचना है।


आवारागर्दी

आवारा के रूप में अपने को भटकते पाना, बेरोजगारों को लिए नौकरी मिलने की सूचना और कार्यरत को पदोन्नति, व्यापारी को लाभ का संकेत है।


आवेदन पत्र

आवेदन पत्र लिखना, देखना, देना-लेना, कार्यों में निराशा हाथ आने की पूर्व सूचना है।


आश्रम

किसी भी आश्रम को किसी भी रूप में देखना पद से मुक्ति, बर्खास्तगी, पदावनति, व्यापार में गहरा घाटा, घर में बड़ी चोरी या आकस्मिक हानि का गहरा झटका लगने की संभावना का संकेत है।


आसमान

देखिए 'आकाश'।


आस्तीन

आस्तीन का मोड़ना, मरोड़ना, चढ़ाना देखना किसी से भी अकारण झगड़े की सूचना है। मारपीट का योग बन सकता है।


आह !

सपने में आहें भरना दुश्च दारिद्रय मिटने की सूचना है। दूसरे को ऐसे रूप में देखना शत्रु पर विजय की सूचना है।


आहार

देखिए 'भोजन' ।


आहो

स्वप्न में आहो आहो करना, देखना, सुनना संतान जन्म की सूचना है। 'स्वप्न सार' ग्रंथ क अनुसार यह कष्टपीड़ा की समाप्ति का भी योग है।


यह एक दुलर्भ स्वप्न है। देख लिया तो जीवन धन्य है। ऐसा स्वप्न देखने वाला अपने जीवन में सारे सुख प्राप्त करता है। चमकीला ॐ देखना अत्यन्त शुभ है। लिखना सर्वश्रेष्ठ है। गेरुवा देखना मध्यम है। फिर भी यह अत्यन्त शुभ स्वप्न माना गया है।


इंग्लिश

अंग्रेजी भाषा का कुछ भी पढ़ना, देखना, किसी विधर्मी से अनायास वादविवाद का हो जाना है। कृपया इस दिन शांत रहें। किसी से बहस, वाद विवाद न करें।


इंजन

रेलगाड़ी का भाप वाला इंजिन देखना योजनाओं का असफल हो जाना, विद्युत् चालित इंजन का देखना अचानक लंबे सफर पर चल पड़ने की अनिवार्य स्थिति का उत्पन्न हो जाना है। बन्य किसी प्रकार के इंजिन देखना गृहकलह की दशा का होना है।


इन्द्रजाल

देखिए 'जादू' ।


इन्द्रधनुष

देखना अशुभ है। इसको देखनेवाले को घटना से पीड़ित होना पड़ता है।


इन्द्रिय

देखना संतान प्राप्त का योग सूचित करता है।


इका

ताश के पत्तों के इक्के देखने का फल इस प्रकार कहा गया है-


पान का इक्का-परिवार में मारपीट होगी।

हुकुम का इक्का- किसी के द्वारा अपमानित होना ।

ईंट का इक्का- उस दिन किसी भी कारणवश भोजन का न मिलना ।

चिड़ी का इक्का-घर पर मेहमान आने का संकेत


इक्का (घोड़ा, तांगा) देखना किसी की शवयात्रा में शामिल होने का संकेत ।


इजलास

अदालत देखना, उपस्थित होना, न्यायाधीश देखना कठिन समस्या का हल मिल जाता है।


इमली

का पेड़, पत्तियां देखना स्वास्थ्य में गिरावट, कच्ची इमली खाना, देखना पेट दर्द, पक्की इमली देखना या खाना बीमारी से छुटकारा पाना है।


इमरती

खाना, खिलाना, देखना किसी अपयश का शिकार होना है।


इमारत

देखिए 'भवन' ।


इम्तहान

देखिए 'परीक्षा' ।


इलायची

देना, लेना, खाना शुभ चिन्ह है।


इसबगोल

का पेड़, दाना, भूसी देखना अजीर्ण होने की सूचना है।



इस्त्री

कपड़ों पर करना, देखना, आग लगने की सूचना हैं।


ईंट

कच्ची पक्की ईंट देखना, भट्ठादेखना, इस्तेमाल करना घर का कोई भाग ढहने गिरने की सूचना है।


ईख

देखिए 'गन्ना'।


उंगली

'देखना, तोड़ना, मरोड़ना स्वस्थ बने रहने का लक्षण है।


उंघना

धन हानि का संकेत है।


उंचाई

पर खड़े होना व्यर्थ का कलंक लगना, उंचाई से गिरना, उन्नति का सूचक, उंचाई पर चढ़ना हानि का होना है।


उल्टी

देखिए 'वमन' ।


उच्छिष्ट

देखिए 'जूंठा' ।


उछलना

किसी कारणवश फूटफूटकर रोने की स्थिति के आगमन का संकेत ।


उछालना

जिस किसी वस्तु को उछालते देखें तो वह वस्तु अवश्य प्राप्त होती है।


उजाड़

उजाड़ स्थान देखना, भ्रमण करना, किसी महानगर की तत्काल यात्रा का सूचक है।


उजाला

देखिए 'प्रकाश'



डिस्क्लेमर

Onlygyan जो भी जानकारी दी गई है वह सभी ग्रंथो, कथाओ, मान्यताओं और सूचनाओं के आधारित दी गई है। किसी भी जानकारी का प्रयोग करने से पहले अपने ज्योतिष की सलाह अवश्य ले। onlygyan इसकी पुष्टि नहीं करता। धन्यवाद।