Sapne Ka Matlab
सपने में अंक देखने का मतलब
किसी अंक (संख्या) या अंको को देखना शुभ है। यह अक उन तिथियों के सूचक होते हैं, जिनमे कि काम बनने या यश मिलने की संभावना रहती है अथवा लॉटरी आदि के लकी नंबर हो सकते है। काले रंग में दिखलायी पड़ने वाले अंक अशुभ होते है और तब तदनुसार सावधानी बरतना आवश्यक है।
सपने में अंग देखने का मतलब
किसी के अंग लगना या लगाना, यदि वह स्त्री है, तो काम सुख प्राप्त होता है। यदि पुरुष है, तो शत्रु पक्ष से 'आक्रमण' की संभावना की सूचना है।
अंगच्छेद
किसी भी मनुष्य अथवा जीव के कटे बिखरे अंग दिखलाई पड़ने का अर्थ उत्तम स्वास्थ्य की सूचना है। कोई निकट संबंधो जो साथ रह रहा है, यदि बीमार है, उसके स्वस्थ होने की सूचना है (अपवाद गौ के कटे अगों को देखना संकट की सूचना है।)
अंगड -खंगड
अथवा कबाड, टूटाफूटा, न समझ में आने वाली वस्तुओं का समूह देखना अनायाश धनलाभ या किसी पुरस्कार मिलने की पूर्वसूचना है।
अंगदान
अपने शरीर का कोई अंग काटकर देने का स्वपन उज्ज्वल भविष्य और प्रत्येक कार्य में सफलता का सूचक अथवा किसी प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने का पूर्व संकेत है।
अंगरक्ष
अपने साथ बॉडीगार्ड (अंगरक्षक) को देखना चोट लगने या दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना है। दूसरों के साथ अंगरक्षक, अंगरक्षकों को देखना किसी प्रिय मित्र या रिश्तेदार पर संकट का सूचक है।
अंगरखा
स्वप्न में अंगरखा पहिने हुए पाना कार्य में विलम्ब की सूचना है। किसी महिला को इस वेश में देखना स्वास्थ्य के गिरावट की सूचना है।
अंग्रेज
अंग्रेज को देखना ज्वर आने की सूचना है। कंपकंपी देकर आने वाला बुखार संभावित है।
अंगार
अंगारों को धधकते देखना शत्रु पर विजय की सूचना है। अंगारों पर चलना या लोटना शरीर व्याधि का सूचक है। अंगारों को खाना भारी आर्थिक हानि की पूर्व सूचना है। (अपवाद-होलिका दहन देखना शुभ है। अच्छे समय की पूर्व सूचना है।)
अंगिया
किसी स्त्री को अंगिया (ब्रेसरी) पहिने देखना, उसे छूना, खिसकाना मूत्र रोग होने की सूचना है।
अंगीठी
देखिए 'अंगार' ।
अंगुली
अंगुली मुंह में देना या काटना परिवार में कलह का
संकेत है।
अंगूठा
अगूठा चूसना या अंगूठे से जमीन खुरचना अचल सम्पत्ति में होने वाले विवाद की पूर्व सूचना है।
अंगूठी
अंगूठी पहिनना या पहिनाना पत्नी या प्रेमिका से तनाव होने की सूचना है।
अंगूर
अंगूर खाना, अंगूर के गुच्छे देखना काफी समय तक स्वस्थ रहने की सूचना है।
अंगौछा
अंगौछा कंधे पर रखना या पहिने देखना किसी की शवयात्रा में जाने की पूर्व सूचना है। (अपवादऍअंगौछा पहिने स्नान करना या देह पोंछना अनायास लाभ या बिगड़ा काम बन जाने की सूचना है।)
अंजन
आँखों में अंजन या काजल लगाना नेत्र रोग होने की सूचना है।
अंजर पंजर
किसी के शरीर के अंजर पंजर ( शरीर के कई अंग ) देखना या टूटी फूटी मशीन का दिखलायी पड़ा कार्य में सफलता की सूचना है।
अंटाचित
अपने को पीठ के बल पड़े देखना शत्रु से परास्त होने का संकेत है।
अंडकोश
अपने या किसी और के अंडकोश देखना अनायास यात्रा का संयोग आ पड़ने का संकेत है।
अंडा
देखना, खाना, पकाना घर में नये शिशु की संभावना प्रबल करता है।
अंतड़ी
मनुष्य या किसी भी जीव की अंतड़ी देखना क्लेश की सूचना है। कुछ न कुछ क्लेश अवश्य होगा ।
अत्यंज
डोम, चमार, शूद्र को देखना सफलता की सूचना है।
अंत्येष्टि
किसी की अंत्येष्टि, क्रिया ऍकर्म देखना, उसमें भाग लेना परिवार में अनायास शुभ मांगलिक कार्य योग का सूचक है।
अंधकार
अपने को स्वप्न में अंधकार से घिरे पाना सुख सौभाग्य पूर्ण समय आने की सूचना है।
अंधा
स्वयं को अंधा देखना, किसी अंधे को देखना संकट से उद्धार की सूचना है, पर किसी अंधे को सहारा देते देखना किसी भावी संकट का संकेत है।
अकाल
का देखना घर में धन धान्य आने का संकेत है।
अकीक
(कई रंगों में पाया जाने वाला चमकदार पत्थर) देखने पर शरीर पीड़ा का कष्टदायी योग बनता है।
अकेला
अपने को अकेले ही घूमते देखने पर अनायास यात्रा का योग बनता है। हड़बड़ाहट में अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है।
अक्षत
पीले अक्षत देखना, अक्षत की रोली लगाना शुभ सफलता एवं विजय की सूचना है।
अक्स
देखिए 'परछाई, प्रतिबिम्ब' ।
अखबार
अखबार पढ़ना, खरीदना, बेचना, देखना गृहकलह का संकेत है।
अखरोट
खाना, देखना रोग होने की पूर्व सूचना है।
अखाड़ा
देखना, अखाड़े में उतरना शत्रु से हानि होने की सूचना है।
अगरबत्ती
जलाना, जलती देखना दुर्घटनाग्रस्त होने का संकेत है। बिना जली अगरबत्ती देखना परिवार में धार्मिक-अनुष्ठान का सूचक है।
अग्नि
देखिए 'अंगीठी'।
अघोरी
या तांत्रिक को देखना शुभ लक्षण है। बनता काम बिगड़ने से रुक जाता है।
अचल संपत्ति
देखिए घर-द्वार, जमीन-जायदाद ।
अचार
किसी भी प्रकार के अचार बनाना, देखना, खाना उदर पीड़ा होने की पूर्व सूचना है।
अचेत
देखिए 'बेहोशी' ।
अजगर
को किसी भी रूप में देखना प्रतियोगिता में विजय, पदोन्नति और विदेश प्रवास का योग बनता है।
अजनबी
किसी अजनबी को देखना अथवा उससे बातें करना किसी अनिष्ट की पूर्व सूचना है।
अजवायन
खाना, देखना, महक का अनुभव करना बीमारी से छुटकारा पाने का संकेत है।
अनजान
देखिए 'अजनबी'
अजायबघर
आश्चर्यजनक वस्तुओं का संग्रह देखना निश्चित रूप से धनलाभ और विदेश यात्रा होने का संकेत है। केवल मूर्तियों का संग्रह देखना परिवार में शीघ्र ही किसी मांगलिक कार्य के आयोजन का संकेत है।
अजीब
कोई अजीब वस्तु (जो पहिचान में न आ सके) देखना परिवार में किसी अतिथि या परिजन के हठात् आगमन का सूचक है।
अटक
किसी वस्तु, स्थान, पेड़, झाड़ी इत्यादि में अटक या फंस जाना, संकट से छुटकारे का स्पष्ट संकेत है।
अटका
किसी और को उपरोक्त दशा में देखने का अर्थ है। शत्रु का भारी पड़ना, शत्रु द्वारा मात खाना और हानि उठाना।
अट्टहास
बहुत जोर से खिलखिलाकर हंसना या किसी और को इस रूप में देखना स्वयं का या किसी परिजन का गंभीर रूप में यकायक अस्वस्थ हो जाने का संकेत है।
अट्टालिका
ऊंची ऊंची अट्टालिकाएं देखने पर चोट लगने की सूचना है। हाथ, पैर या सिर में चोट अवश्य लग सकती है।
अधोवायु
का निकलना या निकालते देखना अनायास धन प्राप्ति का पूर्व संकेत है।
अध्यक्ष
स्वयं को किसी सभा सोसायटी या क्लब का अध्यक्ष देखने का अर्थ है, मान हानि और अपयश या कोई अनुचित लांच्छन लगने का संकेत है।
अध्ययन
किसी विषय का अध्ययन करते देखना, परीक्षा, प्रतियोगिता में असफलता प्राप्त करने का संकेत है।
अध्यापक
अध्यापक रूप में स्वयं को देखना या अन्य को देखना, पदोन्नति अथवा सफलता का द्योतक है।
अध्यापिका
देखिए 'अध्यापक' ।
अनजान
देखिए 'अजनबी' ।
अनादर
देखिए 'अपमानित' ।
अनार
का फल देखना शुभ है। जिस प्रातः दिखलायी दे, वह दिन शुभ होता है।
अनुबंध
किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर करना, देखना या पढ़ना किसी षड़यंत्र में फंस जाने का पूर्व संकेत है।
अपमानित
अपमानित होते देखना, किसी और का अपमान देखना, यश, सम्मान प्राप्त होने का संकेत है।
अपराधी
स्वयं को अपराधी रूप में देखना या अन्य को, यश सम्मान मिलने की सूचना है।
अपहरण
अपना या किसी अन्य का अपहरण देखना दीर्घायु होने का संकेत है।
अभ्रक
अभ्रक की पत्तियों का गिरना, उड़ना देखना या उनसे अपने को घिरा पाना किसी से संकटग्रस्त होने की संभावना है। परिवार के किसी सदस्य पर संकट आ सकता है। अभ्रक की बिंदी माथे पर लगाए किसी महिला को देखना घर में लक्ष्मी के आगमन का संकेत है।
अभक्ष्य
किसी अभक्ष्य वस्तु को देखना, उससे घृणा उत्पन्न होना, भविष्य में अच्छे सुख और स्वास्थ्य का संकेत है।
अभिनय
स्वप्न में अभिनय देखना, करना, नाटक या फिल्म में, सांघातिक चोट लगने की पूर्व सूचना है।
अभिमान
स्वप्न में अभिमान करना, अपमान होने की सूचना है। किसी और का अभिमान देखना शत्रु पर विजय प्राप्त करना है।
अमरबेल
स्वप्न में अमरबेल बिरले ही दिखलायी पड़ती देखने वाला निश्चित रूप से शतायु होता है तथा अंतिम क्षण तक वह स्वस्थ बना रहता है।
अमराई
आम के बाग में घूमना अनायास धन लाभ का योग बनता है। अमराई में झूला देखना, झूलना या महिलाओं का झूलना देखना, बनता काम बिगड़ जाने की सूचना है।
अमलतास
के पीले फूल देखना, पीलिया रोग या श्वेतकुष्ठ होने का लक्षण है।
अमावस्या
देखना, अच्छे शुभ दिनों का सूचक है।
अमृतवान
भरा या खाली देखना धनहानि की सूचना है।
अरण्य
देखिए 'जंगल'।
अरअराना
सपने में अर अरअराकर गिरना कार्य में सफलता और प्रशंसा की सूचना है।
अरबी
कच्ची, पकी, खाना, देखना सर्दी जुकाम का रोग होने की निश्चित सूचना है।
अरहर
दाल, फसल, कच्ची, पकी, फसल के रूप में देखना शुभ कहीं से शुभ समाचार की सूचना है।
अरगला
देखिए 'सिटकनी, चटखनी' ।
अरअराना
सपने में अर अरअराकर गिरना कार्य में सफलता और प्रशंसा की सूचना है।
अर्ध
अर्घ्य देखना, देते देखना सुखद भविष्य का आगमन है।
अर्चना
देखिए 'पूजा' ।
अर्थी
देखिए 'शवयात्रा' ।
अर्धचन्द्र
स्वप्न में आधा चाँद देखना परिवार में सुख की वृद्धि है।
अर्धांगी
देखिए 'पत्नी' ।
अलंकार
देखिए 'आभूषण' ।
अलबम
अलबम में प्रसन्नता सूचक या दुःखद चित्र देखना बनता काम बिगड़ जाने का संकेत है।
अलमारी
बंद अलमारी धन प्राप्ति, खुली अलमारी धनहानि, खाली खुली अलमारी जिसमें कुछ भी न हो, घर परिवार में चोरी होने की संभावना है।
अलाव
देखिए 'अंगार, अंगीठी' ।
अलिन्द
देखिए 'भंवरा' ।
अवधूत
अघोरी या अवधूत को देखना, उससे बातें करना जीवन में सफलता पाने की सूचना है।
अशक्त
देखिए 'कमजोर'
अशोक
वृक्ष या उसकी पत्तियां देखना अत्यन्त शुभ है। ऐसा स्वप्न देखने वाला फिर कभी दुख नहीं पाता है।
अश्व
देखिए 'घोड़ा' ।
असुर
देखिए 'राक्षस' ।
अख
देखिए 'शत्र' ।
अस्थि
देखिए 'हड्डियां '।
आँख
लाल पीली आँखे देखना शुभ, चंचल मदभरी अशुभ और खुशीभरी बीमारी की सूचक हैं। आंखों के नीचे काले या स्याह गड्डों का देखना व्यापार में लाभ पदोन्नति की सूचना है।
आंचल
किसी स्त्री का लहराता आंचले, प्रतियोगिता या - चुनाव आदि में सफलता की भविष्यवाणी है। आंचल में मुंह छिपाये देखना यश सम्मान मिलना और सिर पर आंचल रखना विवाह संबंध का बनना, काम-सुख का मिलना है। किसी चीज को आंचल से पोंछते देखना अशुभ है।
आंजन
देखिए 'काजल'।
आंतें
किसी भी जीव की आंते देखना भयानक दुर्घटना में पड़ने की सूचना है। कृपया पूरी सावधानी बरतें।
आंधर
अंधे को देखना नयी योजनाओं का बनना और सफल होना है। खुद को अंधा देखना धन ऐश्वर्य प्रचुर मात्रा में आने का संकेत है।
आंधी
चलती देखना, खुद को फंसे पाना सभी प्रकार के दुःख या संकट से छुटकारा पाना है।
आंवला
देखना या खाना उदर रोग होने की पूर्व सूचना है।
आंसू
टपकाना या टपकते बहते देखना घर में अनायास व्यक्तिगत या धार्मिक उत्सव के आयोजन की सूचना है।
आईना
देखिए 'दर्पण' ।
आकाश
खाली आकाश देखना अशुभ, उड़ते हुए देखना। चोट, लगने की संभावना और आकाश में तारे या अन्य कोई वस्तु उड़ती या स्थिर देखना परिवार में किसी अतिथि या परिजन के आने की सूचना है। आकाशवाणी का स्वप्न में सुनना एक दुर्लभ स्वप्न है। फिर भी यदि ऐसा कोई देखता है, तो वह वाणी जो कहती है सर्वथा सत्य होता है। अस्पष्ट आकाशवाणी परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु की सूचना है।
आकृतिक
देखिए 'चेहरा' ।
आक्रमण
देखिए 'हमला' ।
आग
देखिए 'अग्नि, अंगीठी' ।
आचार्य
देखिए 'गुरु' ।
आत्महत्या
आत्महत्या करना अथवा किसी को आत्महत्या करते देखना दीर्घायु होने का लक्षण है।
आफताब
देखिए 'सूर्य' ।
आम
आम खाना, आम चूसना या काटना, किसी और दशा में 'आम देखना सुखद है। कार्य बनने, कार्य सफलता का संकेत है।
आमिष
आमिष भोजन करना, करते देखना या ऐसे ही देखना शरीर में चोट लगने और खून बहने की पूर्व सूचना है।
आरसी
देखिए 'दर्पण' ।
आरी (आरा)
आरी चलते देखना, लकड़ी कटते देखना आरी से या निष्क्रिय आरी देखना दुखों के कट जाने, समाप्त हो जाने का लक्षण है।
आर्तनाद
देखिए 'कराहना' ।
आर्द्र
देखिए 'गीला'।
आलपीन
आलपीन देखना, कागज में लगी, लगाना या बिखरी हो तो फोड़ा फुंसी अवश्य होगा। आलपीन का चुभोना, चुभना गंभीर रूप से बीमार पड़ने का 'हैजा' ग्रस्त होने का पूर्व संकेत है।
आलिंगन
पुरुष होकर पुरुष से आलिंगन करना या पुरुष-पुरुष का आलिंगन देखना शत्रु विजय की सूचना है। स्त्री से आलिंगन करना या स्त्री पुरुष को इस रूप में देखना धन लाभ का लक्षण है। स्त्री होकर स्त्री स्त्री का आलिंगन देखना, बीमार पड़ने की सूचना है, किसी स्त्री से आलिंगन करना अपयश लगने की सूचना है। स्त्री पुरुष को इस रूप में देखना धन हानि का संकेत।
आलू
किसी भी प्रकार से, किसी भी रूप में आलू का देखना किसी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण असमंजस की दशा का सामना करना पड़ सकता है।
आलूबुखारा
पेड़ या फल देखना यात्रा का अचानक संयोग बनता है।
आलोक
देखिए 'प्रकाश' ।
आल्हा
बांचना या सुनना घर में सुख शांति के आगमन की सूचना है।
आवारागर्दी
आवारा के रूप में अपने को भटकते पाना, बेरोजगारों को लिए नौकरी मिलने की सूचना और कार्यरत को पदोन्नति, व्यापारी को लाभ का संकेत है।
आवेदन पत्र
आवेदन पत्र लिखना, देखना, देना-लेना, कार्यों में निराशा हाथ आने की पूर्व सूचना है।
आश्रम
किसी भी आश्रम को किसी भी रूप में देखना पद से मुक्ति, बर्खास्तगी, पदावनति, व्यापार में गहरा घाटा, घर में बड़ी चोरी या आकस्मिक हानि का गहरा झटका लगने की संभावना का संकेत है।
आसमान
देखिए 'आकाश'।
आस्तीन
आस्तीन का मोड़ना, मरोड़ना, चढ़ाना देखना किसी से भी अकारण झगड़े की सूचना है। मारपीट का योग बन सकता है।
आह !
सपने में आहें भरना दुश्च दारिद्रय मिटने की सूचना है। दूसरे को ऐसे रूप में देखना शत्रु पर विजय की सूचना है।
आहार
देखिए 'भोजन' ।
आहो
स्वप्न में आहो आहो करना, देखना, सुनना संतान जन्म की सूचना है। 'स्वप्न सार' ग्रंथ क अनुसार यह कष्टपीड़ा की समाप्ति का भी योग है।
ॐ
यह एक दुलर्भ स्वप्न है। देख लिया तो जीवन धन्य है। ऐसा स्वप्न देखने वाला अपने जीवन में सारे सुख प्राप्त करता है। चमकीला ॐ देखना अत्यन्त शुभ है। लिखना सर्वश्रेष्ठ है। गेरुवा देखना मध्यम है। फिर भी यह अत्यन्त शुभ स्वप्न माना गया है।
इंग्लिश
अंग्रेजी भाषा का कुछ भी पढ़ना, देखना, किसी विधर्मी से अनायास वादविवाद का हो जाना है। कृपया इस दिन शांत रहें। किसी से बहस, वाद विवाद न करें।
इंजन
रेलगाड़ी का भाप वाला इंजिन देखना योजनाओं का असफल हो जाना, विद्युत् चालित इंजन का देखना अचानक लंबे सफर पर चल पड़ने की अनिवार्य स्थिति का उत्पन्न हो जाना है। बन्य किसी प्रकार के इंजिन देखना गृहकलह की दशा का होना है।
इन्द्रजाल
देखिए 'जादू' ।
इन्द्रधनुष
देखना अशुभ है। इसको देखनेवाले को घटना से पीड़ित होना पड़ता है।
इन्द्रिय
देखना संतान प्राप्त का योग सूचित करता है।
इका
ताश के पत्तों के इक्के देखने का फल इस प्रकार कहा गया है-
पान का इक्का-परिवार में मारपीट होगी।
हुकुम का इक्का- किसी के द्वारा अपमानित होना ।
ईंट का इक्का- उस दिन किसी भी कारणवश भोजन का न मिलना ।
चिड़ी का इक्का-घर पर मेहमान आने का संकेत
इक्का (घोड़ा, तांगा) देखना किसी की शवयात्रा में शामिल होने का संकेत ।
इजलास
अदालत देखना, उपस्थित होना, न्यायाधीश देखना कठिन समस्या का हल मिल जाता है।
इमली
का पेड़, पत्तियां देखना स्वास्थ्य में गिरावट, कच्ची इमली खाना, देखना पेट दर्द, पक्की इमली देखना या खाना बीमारी से छुटकारा पाना है।
इमरती
खाना, खिलाना, देखना किसी अपयश का शिकार होना है।
इमारत
देखिए 'भवन' ।
इम्तहान
देखिए 'परीक्षा' ।
इलायची
देना, लेना, खाना शुभ चिन्ह है।
इसबगोल
का पेड़, दाना, भूसी देखना अजीर्ण होने की सूचना है।
इस्त्री
कपड़ों पर करना, देखना, आग लगने की सूचना हैं।
ईंट
कच्ची पक्की ईंट देखना, भट्ठादेखना, इस्तेमाल करना घर का कोई भाग ढहने गिरने की सूचना है।
ईख
देखिए 'गन्ना'।
उंगली
'देखना, तोड़ना, मरोड़ना स्वस्थ बने रहने का लक्षण है।
उंघना
धन हानि का संकेत है।
उंचाई
पर खड़े होना व्यर्थ का कलंक लगना, उंचाई से गिरना, उन्नति का सूचक, उंचाई पर चढ़ना हानि का होना है।
उल्टी
देखिए 'वमन' ।
उच्छिष्ट
देखिए 'जूंठा' ।
उछलना
किसी कारणवश फूटफूटकर रोने की स्थिति के आगमन का संकेत ।
उछालना
जिस किसी वस्तु को उछालते देखें तो वह वस्तु अवश्य प्राप्त होती है।
उजाड़
उजाड़ स्थान देखना, भ्रमण करना, किसी महानगर की तत्काल यात्रा का सूचक है।
उजाला
देखिए 'प्रकाश'
उड़ना
स्वयं को या किसी और को उड़ते देखना गंभीर रूप से घायल होने का संकेत है।
उदर
देखिए 'पेट'।
उदास
अपने को उदास पाना, किसी और को देखना शुभ समाचार प्राप्ति का संकेत है।
उद्घाटन
करना, देखना अशुभ है।
उधार
लेना, देना शुभ है। धन लाभ की सूचना है।
उपनयन
देखिए 'यज्ञोपवीत' ।
उपला
देखिए 'गोबर' ।
उपवन
देखिए 'बगीचा', 'फुलवारी' ।
उपहास
देखिए 'दिल्लगी' ।
उल्लू
देखना भारी मात्रा में अनायास धनलाभ होने का संकेत है।
ऊंट
का देखना शारीरिक चोट का लगना है। वह चोट मुख्यतः गरदन या मुंह पर लग सकती है। ऊंट का बलबलाना सुनना किसी के द्वारा अपमानित होना है।
उषाकाल
देखना भाग्योदय की सूचना है।
एड़ी
एड़ी देखना, रगड़ना, ऐड़ियों में फटी बिवाई देखना किसी पर्यटन स्थल की यात्रा करने का संकेत है। परिवार सहित हंसी खुशी के साथ छुट्टियां बिताने का संयोग बनता है।
ऐचाताना
देखना शुभलक्षण है। जीवन भी सुखमय होने का संकेत है।
ओंकार
ओकार देखना सर्वथा दुर्लभ है। अगर सौभाग्य से देख भी लिया तो जीवन सर्वथा सुखमय रहेगा और शेष जीवन में कोई दुख न उठाना पड़ेगा।
ओठ
काटना, चूसना, काटते देखना सिरदर्द से पीड़ित रहने का संकेत है।
ओझा
देखना गंभीर रूप से बीमार पड़ने की सूचना है।
औधा
अपने को, किसी को औधा देखकर अक्षय स्वास्थ्य का लक्षण है।
औरत
देखिए 'महिला'।
औलाद
देखिए 'संतान' ।
कंकड़
कंकड़ पत्थर देखना, कंकड़ीली सड़क पर चलना समस्याओं के समाधान का संकेत है।
कंकाल
देखिए 'हड्डियां'।
कंगना
खनकते देखना, पड़े देखना, पहिने देखना अपमान झेलने की नौबत आ सकती है।
कंगूरा
कंगूरे देखना, कंगूरों का दिखना पदावनति या व्यापार में हानि का संकेत है।
कंघी
करना, देखना, जेब में रखना दांतों में दर्द होने की पूर्व सूचना है।
कंठी
देखिए 'माता' ।
कम्बल
देखना, ओढ़ना, बिछाना शारीरिक पीड़ा होने का संकेत है।
ककड़ी
खाना, देखना, काटना, घर में यथा शीघ्र कोई मांगलिक कार्य होने की सूचना है।
कजरा
देखिए 'काजल'।
कटारी
देखना, मारना, चमकाना, प्रतियोगिता, पद प्राप्ति, परीक्षा, इंटरव्यू आदि में सफलता प्राप्त करने का संकेत है।
कटोरा
देखना, बना काम ढीला पड़ जाता है या सब गोलमाल होकर अनिश्चय की दशा हो जाती है।
कडुआ तेल
देखना या शरीर पर मलना मरणान्तक कष्ट योग की सूचना है।
कतरनी
देखिए 'कैंची'।
कथरी
देखना, ओढ़ना मिष्ठान्न प्राप्ति का सूचक है।
कदम्ब
का पेड़ देखना अत्यन्त दुर्लभ है। सौभाग्य से दीख गया तो प्रभु कृपा से धन-दौलत स्वास्थ्य, मान सम्मान, पुरस्कार सभी कुछ प्राप्त होने की संभावना है।
कदम
कद्दू
कच्चा पका देखना, खाना पेट दर्द होने की सूचना है।
कनकटा
कनकौवा
कनस्तर
कनात
कन्या
कपाल
कपास
कपि
कफन
कबाड़ी
कबाब
कबूतर
कब्रिस्तान
कमंडल
कमल
करतवल
करवाचौथ
करेला -
करौंदा
कर्क
कर्ज
कर्ण
कर्नल
कर्मकांड
कलई
कलम
कलमा
कलवार
कलश
कलाई
कलूटा
कलेजी
कवच
कवायद
कविता
कश
डिस्क्लेमर
Onlygyan जो भी जानकारी दी गई है वह सभी ग्रंथो, कथाओ, मान्यताओं और सूचनाओं के आधारित दी गई है। किसी भी जानकारी का प्रयोग करने से पहले अपने ज्योतिष की सलाह अवश्य ले। onlygyan इसकी पुष्टि नहीं करता। धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ
Your Welcome🎉
आपका साथी :- प्रेमशंकर सूर्यवंशी