sapne me shadi dekhne ka matlab

स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने हमारे भविष्य में कुछ घटने वाली शुभ अशुभ घटनाओं के बारे में संकेत देते हैं. विवाह एक शुभ कार्य होता है. लेकिन इसे सपने में देखा तो यह शुभ होता है या अशुभ? इसके बारे में आज इस पोस्ट में पढ़ने वाले हैं. 


sapne me sadhi dekhne ka matlab

लोगों के अपने सपने में कई प्रकार की अलग-अलग चीज दिखाई देती हैं. सपने में देखी गई कई चीजों के बारे में जानने के लिए मन मे उत्सुकता बनी रहती है. जबकि कुछ लोग इस बात की ओर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहते स्वप्न शास्त्र मानता है कि सपने में देखी गई चीज हमारे भविष्य में घटनाओं की ओर इशारा करते हैं. कई बार लोगों को खुद की या अपने किसी जान पहचान के साथी की शादी होते दिखाई देती है. स्वपन शास्त्र के अनुसार सपने में शादी देखने का अलग-अलग मतलब हो सकता है तो चलिए जान लेते है. सपने में विवाह होते हुए देखना शुभ है या अशुभ? 


1 . सपने में खुद के साथी होते हुए देखना

यदि कोई व्यक्ति सपने में स्वयं की शादी होते हुए देखा है तो उसके लिए यह अशुभ संकेत है स्वप्न शास्त्र की मानो तो इस सपने का अर्थ है कि आपके साथ कोई बड़ी घटना घट सकती है या फिर व्यापार या नौकरी में कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है. 




2 सपने में किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी देखना


सपने में व्यक्ति को किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी होते हुए दिखाई दे तो यह उस व्यक्ति के लिए एक अशुभ संकेत माना जाएगा स्वप्न शास्त्र मानता है कि उस व्यक्ति के कार्य में बढ़ाएं उत्पन्न होने वाली हैं ऐसे व्यक्ति को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है. 

3 सपने में दोबारा शादी होते हुए देखना। 


 कोई व्यक्ति सपने में अपनी दोबारा से शादी होते हुए देखा है तो स्वप्न शास्त्र कहता है कि उसके लिए भी यह सपना अशुभ संकेत है इस सपने का अर्थ है कि उसके वेवाहिक जीवन में कई प्रकार की बाधा उत्पन्न हो सकती हैं दांपत्य जीवन में वाद विवाद की स्थिति का निर्माण भी हो सकता है ऐसे में जीवन का कोई निर्णय बिना सोचे समझे ना ले. 

4. सपने में अपने पिता की शादी होते हुए देखना


सपने में आप अपने पिता की शादी होते हुए देखे तो यह सपना आपके लिए शुभ सपना माना जाता है आपको आने वाले समय में जल्दी सफलता मिलेगी पत्नी के साथ भी आपका अच्छा संबंध स्थापित होगा और आप जीवन में काम अच्छे तरीके से करेंगे. 




सपने में शादी विवाह देखने का क्या मतलब होता है?


स्वपन शास्त्र की माने तो इसका अर्थ है कि भविष्य में आपके जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है कार्य क्षेत्र में आपको मान सम्मान की भी कमी हो सकती है अगर आप शादीशुदा हैं और सपने में किसी और की शादी विवाह होते हुए देखते हैं तो आपके दांपत्य जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी हो सकता है. 

Sapne me shadI vivah ki taiyari dekhne ka matlab


Onlygyan  जो भी जानकारी दी गई है वह सभी ग्रंथो, कथाओ, मान्यताओं और सूचनाओं के आधारित दी गई है। किसी भी जानकारी का प्रयोग करने से पहले अपने ज्योतिष की सलाह अवश्य ले। onlygyan इसकी पुष्टि नहीं करता। धन्यवाद